23.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
Uncategorized

गाडरवारा,विशाल राम रोटी की नित्यसेवा का पुनीत कार्य आज से पुनः शुरू

मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर विगत कई वर्षों से प्रतिदिन विशाल राजपूत के नेतृत्व में राम रोटी की सेवाए लगातार प्रदान की जा रही थी,लेकिन कोरोना काल के चलते यह पुण्य कार्य सरकार की गाईडलाईन के चलते बंद किया गया था परंतु अब वर्तमान में जब जन जीवन समान्य हो चला है तब पुन: नगर के समाजसेवी विशाल ठाकुर अपने सहयोगियों के साथ गाडरवारा रेल्वे स्टेशन पर राम रोटी की सेवाए प्रदान करने आगे आये । जिसमें स्टेशन पर रात्रि में रुके हुए यात्रियों के लिए विशाल राम रोटी संस्थान के माध्यम से उनको भोजन कराया जाता है । नए बर्ष के उपलक्ष्य में संस्था के द्वारा गाडरवारा की रेल्वे स्टेशन पर उपिस्थत सभी लोगों भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई एवं कंबल व गर्म वस्त्र प्रदान किए जाते हैं ।

Aditi News

Related posts