गाडरवारा,विशेष खंगार राज्य स्तर पर चयन
गाडरवारा । शास. आदर्श उ मा वि गाडरवारा के छात्र विशेष खंगार ने संभाग स्तरीय बुशू(मार्शल आर्ट) प्रति. सिवनी में स्वर्णपदक प्राप्त करके राज्यस्तरीय प्रति. ग्वालियर में अपना स्थान बनाया । आने बाले चार दिनों में वह राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचने के लिये संघर्ष करेंगे ।छात्र को सफलताओं की इस दोड़ में संस्था प्राचार्य श्री के के वर्मा एवं व्यायाम निर्देशक श्री सत्य प्रकाश ढिमोले का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा हे।