गाडरवारा।बीते शुक्रवार को शासन के आदेशानुसार जिले में कोविड टीकाकरण हेतु विशेष सत्र का आयोजन कर लोगो को वेक्सीन लगाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर गाडरवारा के सुखदेव भवन मे 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों एवं न्यायालय परिसर सहित उत्कृष्ट स्कूल साईंखेड़ा ग्राम गरधा, बेलखेड़ी, पिटरास, केंकरा, पलेरा, ढाना, चारगांव, चोरबरहटा, टिकटोली, बन्देसुर एवं सालीचौका में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविशील्ड वेक्सीन के डोज लगाए गए। टीकाकरण की व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु ग्राम केंकरा में तहसीलदार राजेश मरावी, जनपद सीईओ संतोष मांडलिक , बीएमओ डॉ जगदीश वर्मा, नरेश मेहरा एवं ग्राम चोर बरहटा में नायब तहसीलदार विनोद साहू , बीएमओ अनिल पटेल सहित अन्य ने निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को वेक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया।

previous post
next post