28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
शिक्षाहैल्थ

गाडरवारा,विश्व हाथ धुलाई दिवस पखवाड़े का आयोजन शुरू

गाडरवारा। शालाओं में विद्यार्थियों एवं शिक्षको की सुरक्षा एवं शाला परिसर को कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु इस वर्ष 2 अकटुबर से 18 अकटुबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत हो गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हए स्कूल शिक्षा विभाग के जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की तत्सबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विधिवत निर्देश जारी कर स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित गतिविधियों को ग्राम पंचायतों से समन्वय स्थापित करते हुए शाला स्तर पर कोविड प्रोटोकाल के तहत आयोजित करने के निर्देश दिये गए है एवं इस वर्ष विश्व हाथ धुलाई दिवस की थीम “हमारा भविष्य स्वच्छ हाथों में” रखी गई है । स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शालाओं में 6 एवं 7 अकटुबर को शाला में नवनिर्मित हाथ धुलाई ईकाई की शिक्षको एवं विधार्थियो के साथ सेल्फी लेना, 8 एवं 9 अक्टूबर को साबुन से हाथ धोने के चरणों का प्रशिक्षण एवं शाला में व्यवस्था संधारित करना , 11 अकटुबर को साबुन से हाथ धुलाई की विभिन्न अवसरों पर चर्चा करते हुए समूह में चित्र बनाना एवं शालाओं में सुरक्षित पेयजल के भण्डारण एवं सही तरीके से रखने हेतु बढ़ावा देना तथा परिचर्चा एवं प्रशिक्षण, 12 अकटुबर से 18 अकटुबर तंक शाला में सामुहिक रूप से हाथ धुलाई करते हुए स्वच्छ हाथों का विधार्थियो एवं शिक्षक का समूह फ़ोटो लेना आदि गतिविधियों को करवाना है। इसके अलावा 18 अक्टूबर तक विद्यार्थियो द्वारा ग्राम सभाओं में साबुन से हाथ धोने का डेमो प्रदान करना, शालाओं में उपलब्ध जल स्रोतों से पानी की गुणवत्ता जांच पीएचई विभाग की प्रयोगशाला कार्य भी करवाना है। उल्लेखनीय है की राज्य शिक्षा केन्द्र ने उपरोक्त गतिविधियों की मॉनिटरिंग ब्लॉक एवं जिला स्तर से कराने के निर्देश भी दिए है। बीईओ प्रतापनारायण, ए एस मसराम, बीआरसी डी के पटैल, चंदन शर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद झारिया, मनीराम मेहरा, अरुण दुबे ने समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रभारियों से स्वच्छता पखवाड़े की गतिविधियों को 18 अकटुबर तक संपन्न कराये जाने की अपील की है।

Aditi News

Related posts