गाडरवारा / जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्रीमती आशा गोधा के आदेशानुसार सचिव जिला प्राधिकरण श्री संजय गुप्ता के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सहायता श्री राजेश सक्सेना जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन चीचली जनपद की ग्राम पंचायत उकासघाट में आधुनिक तकनीकी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विधि की जानकारी देते हुए कोविड-19 से बचाव के लिए ग्राम वासियों को सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने की समझााइश दी गई , विवाद विहीन ग्राम योजना, राजस्व विभाग से जुड़े जमीनी विवाद, विधि से जुड़ी जानकारी एवं पेयजल की समस्या को लेकर वाटर सप्लाई के विषय में ग्राम वासियों ने चर्चा की समस्या के निराकरण के लिए आवेदन करने की श्रीमान द्वारा समझाइश दी गई शिविर के दौरान पीएलबी रामकृष्ण राजपूत द्वारा सहयोग प्रदान किया गया जिसमें ग्राम कोटवार केदार मेहरा एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
previous post
next post