गाडरवारा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेश अनुसार तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के परिपालन में श्रीमान प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष एम के शर्मा जी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार सचिव /जिला न्यायाधीश श्री संजय गुप्ता एवं राजेश सक्सेना जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा चीचली जनपद की ग्राम पंचायत सिरे गांव के हाई स्कूल मैं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आधुनिक तकनीकी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्ययम से किया गया जिसमें बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा एवं संरक्षण सुरक्षा के संबंध में बालकों का संरक्षषण अधिनियम ,सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचाओ ,बच्चों को नैतिक शिक्षा , आदि विषयों पर जानकारी दी गई शिविर के दौरान प्राचार्य सतीश शर्मा , मोहनलाल ठाकुर, राम कुमार राजपूत शिवदयाल साहू पैरा लीगल वालंटियर रामकृष्ण राजपूत, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।