ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,शालाओं में कैरियर सप्ताह का आयोजन शुरू

गाडरवारा। आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा प्रदेश की शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में 20 से 24 दिसंवर तक 9 वी से 12 वी तक के छात्र छात्राओं हेतु स्कुलो में कैरियर सप्ताह के तहत कैरियर के प्रति जिज्ञासाओं का समाधान के निर्देश दिए गए थे । इसी क्रम में स्थानीय बीटीआई स्कूल सहित क्षेत्र की अन्य शालाओं में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में कैरियर सप्ताह का आयोजन शुरू हो गया है। गत दिवस सप्ताह के प्रथम दिन बीटीआई स्कूल में प्रभारी प्राचार्य विनय शंकर शर्मा द्वारा माध्यमिक शिक्षक मनमोहन शर्मा एव विनोद तिवारी का परिचय केरियर काउंसलर के रूप में कराया गया। कार्यक्रम में 10 वी के छात्रों को विषय का चयन कैसे करें टॉपिक पर मार्गदर्शन देते हुए चुने गए कैरियर के अनुसार विषय चयन पर जोर दिया गया। इस अवसर पर छात्रो ने प्रश्न उत्तर के जरिये विषय चयन से जुड़ी जानकारियां हासिल की। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक मलखान मेहरा एवं अर्पणा ब्राउन ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जी पी कोरी, प्रमोद राय, के वी कौरव, रोहित वाल्मीक, अंशुमान दुबे, आकांक्षा तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts