ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,शालेय स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बीटीआई) मैं कक्षा 11वीं एवं 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्रों द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया मेले में छात्रों द्वारा लॉजिक गेट,भंवर धाराएं, विभिन्न प्रकार के बिजली उत्पादन, भूकंप अलार्म, वाटर अलार्म,आदि विषयों पर मॉडल बनाए गये। इस दौरान शिक्षक श्रीमती अलका कोरी के मार्गदर्शन में भौतिक विज्ञान की कठिन अवधारणाओं को विज्ञान मॉडल द्वारा आसानी से समझाया और सिखाया गया। इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं के छात्र आर्यन कोष्टी,पवन द्वारा हाइड्रोलिक लिफ्ट ,रूपेश भदौरिया, लक्ष्य छीपा, निशांत मेहरा द्वारा विभिन्न प्रकार से बिजली उत्पादन , सूर्यांश कौरव द्वारा हाइड्रोलिक ब्रेक के मॉडल बनाये गए। इसके अलावा कक्षा बारहवीं के छात्र पीयूष कोष्टी ,रोहित कहार द्वारा डीसी मोटर, ओम नामदेव, ऋषभ मालवीय द्वारा ओआर गेट एन एंड गेट , अनुज साहू, कृष्ण कुमार रजक द्वारा भूकंप अलार्म सिस्टम ,शरद कौरव द्वारा वाटर अलार्म, नरेंद्र किरार के द्वारा रिमोट से इलेक्ट्रिक पंखा रिमोट कंट्रोल बनाया गया । मेले में अनुज कौरव द्वारा विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर आधारित अन्योन्य प्रेरण का चलित मॉडल बनाया गया। मेले में स्कूल के अन्य छात्रों के द्वारा भी अलग-अलग प्रेरणादायक मॉडल तैयार किए गए । शालेय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्राचार्य जयमोहन शर्मा, विनय शंकर शर्मा, मनमोहन शर्मा, के के राजोरिया, अनुज जैन, श्रीमती शिल्पी गुप्ता,श्रीमती सविता मिश्रा, श्रीमती संगीता गोलहानी आदि शिक्षक उपस्थित रहे एवं सभी ने छात्रों के प्रदर्शन को सराहा ।

Aditi News

Related posts