27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,शासकीय अस्पताल को भेंट किये सीलिंग फेन एवम सीमेंट कुर्सी।

शासकीय अस्पताल को भेंट किये सीलिंग फेन एवम सीमेंट कुर्सी।

साथ ही नवनिर्वाचित पार्षदों का किया अभिनंदन सम्मान।

गाडरवारा। समाजसेवा से सदैव अग्रणीय समाजसेवी संस्था श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति की तेहरवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विगत दिवस शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा को समिति सहयोगियों के सौजन्य से बैठक कुर्सी एवम् सीलिंग फेन भेंट गए। साथ ही 24 वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन सम्मान भी किया गया। जिसमे मुख्यातिथि कुशलेन्द्र श्रीवास्तव समिति संरक्षक,श्रीमती डॉ स्वाति कुरचानिया,आशीष राय समिति संस्थापक,प्रदीप ब्रिजपुरिया समिति अध्यक्ष एवं कार्यक्रम अध्यक्षता डॉ राकेश बोहरे प्रभारी शासकीय चिकित्सालय की उपस्तिथि में भगवान श्रीगणेश एवं साईं बाबा जी के तैलचित्र की पूजना अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोदन समिति संस्थापक आशीष राय ने एवं मंच संचालन बबलू कहार ने किया। अतिथियों ने समिति के आयोजन की सराहना करते हुए अनुकरणीय कार्य की संज्ञा दी। तद्पश्चात 24 वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षदों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन सम्मान किया गया। तद्पश्चात शासकीय अस्पताल प्रभारी द्वारा सभी सीलिंग फेन एवम सीमेंट कुर्सी के दानवीरों को दान आभार पत्र भेंट कर सम्मनित किया। इस अवसर पर समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे।

Aditi News

Related posts