33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक कौंडिया में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडिया में माहवारी जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमरीका में शोधकर्ता के तौर पर कार्य कर चुकी एवं सुकर्मा फाउंडेशन की संचालक सुश्री माया विश्वकर्मा ने कैरियर मार्गदर्शन एवं माहवारी के संबंध में बहुउपयोगी जानकारी प्रदान की। उन्होंने विज्ञान एवम समाजसेवा कार्य से संबंधित क्षेत्र में छात्रों को रोजगार के अवसर की उपलब्धता से अवगत कराया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उन्होंने छात्राओं के लिए स्वच्छता कार्यक्रम से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रदान की जिसमें माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भी भागीदारी की। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन शिक्षक राजेश कोरी तथा आभार प्रदर्शन नरेंद्र नामदेव ने किया। द्वितीय सत्र का संचालन श्रीमती अनामिका शर्मा तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती क्रांतिवाला श्रीवास्तव ने किया।।कार्यक्रम में प्राचार्य मिलन जारोलिया, प्रधान पाठक श्रीमती मधुमति चौहान, दर्शन जाटव, प्रसन्न कौरव सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति एवम सहयोग रहा।

Aditi News

Related posts