33.8 C
Bhopal
April 19, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,शासकीय पशु चिकित्सालय को प्रदत्त की फ्रिज

मूक प्रणियों के लिए की समिति आई आगे
गाडरवारा। मूक प्राणियों की सेवा के लिए समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति समर्पित होकर विगत वर्षो से कार्य करती आ रही है। इसी तारतम्य में शासकीय पशु चिकित्सालय की महती आवश्यकता अनुरूप समिति द्वारा फ्रिज प्रदत्त किया गया। समिति संस्थापक आशीष राय,अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया,संरक्षक अशोक राय,सचिव बबलू कहार,गोपाल राय,कृष्णकांत बेहरे की उपस्थिति में साईं बाबा जी के तैलचित्र के साथ नवीन फ्रिज में स्वास्तिक बनाकर पूजन अर्चना कर पशु चिकित्सालय को भेंट किया।मूक पशुओं के उपचार में लगने वाले इंजेक्शन के रख रखाव की परेशानी से निजात में श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति ने अपनी महती भूमिका का निर्वाहन किया जिसकी खुले दिल से सराहना पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनील ब्रिजपुरिया ने की। इस अवसर पर डॉ देवेंद्र पटैल,राजेंद्र नागवंशी,हेमराज राजपूत,राजेश यादव,विटाई लाल,राम सिंह मिर्धा सहित समिति के राजकुमार धानक,भरत पवार,नितेश कुर्मी,अमीन खान इत्यादि मौजूद थे।

Aditi News

Related posts