33.8 C
Bhopal
April 19, 2025
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा,शासकीय प्राथमिक शाला देवरी मे हुआ शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण.

गाडरवारा।समग्र शिक्षा व राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला देवरी में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन की गई तत्पश्चात पालको को बच्चों की अच्छी शिक्षा एवं घर पर शिक्षण का बेहतर माहौल देने के लिए कहा गया साथ ही सभी सदस्यों को शाला प्रबंधन समिति से संबंधित फिल्म दिखाई गई एवं पालकों की भागीदारी के लिए एबीआरएस नंबर का उपयोग करने के लिए कहा गया सभी पालकों को शाला प्रबंधन समिति के दायित्वो के बारे में बताया गया और कहा गया कि प्रति माह शाला प्रबंधन समिति की बैठक होती है जिसमें आप सभी सम्मिलित हो फिर सभी सदस्यो को शपथ दिलाई ग ई इस मोके पर सुरेंद्र पटेल कृष्णकांत गौरव अध्यक्ष शकुन वाई भूपेन्द्र पटेल रंजीत पटेल एवं सभी पालक उपस्थित रहे

Aditi News

Related posts