गाडरवारा। समस्त शासकीय शालाओं में शिक्षक अभिभावक बैठकों का आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशों के अनुसार 15 सितंबर से 17 सितंबर तक किया जा रहा है। उक्त बैठकों में समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावकों के साथ शिक्षको का वर्तमान शेक्षणिक सत्र की शिक्षण पाठ्य योजना, अकादमिक योजना एवं उपलब्ध शेक्षणिक संसाधनों की जानकारियां अभिभावकों के साथ साझा करते हुए संवाद किया जाएगा। समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावकों से कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए बैठकों में उपस्थिति की अपील बीईओ प्रतापनारायण सहित समस्त संकुल प्राचार्यो द्वारा की गई है।
previous post