गाडरवारा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार गाडरवारा तहसील अतर्गत जिले की सीमाओं पनागर एवं झिकोली पर प्रशासन द्वारा 26 मई से लम्बे अरसे से बन्द पड़ी चेक पोस्टों को पुनः शुरू करने के आदेश एसडीएम प्रमोद सेन गुप्ता ने जारी करते हुए शिक्षको एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार विनोद साहू को पनागर चेक पोस्ट का प्रभारी बनाते हुए शिक्षक चन्द्रभान वर्मा, बालमुकुंद , पटवारी सौरभ कौरव , रामफल वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, पटवारी दीपक पटैल, रामगोपाल अहिरवार, सतीश नागिया , पटवारी चंद्रभान कुर्मो की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा झिकोली पोस्ट के लिए नायब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव को प्रभारी बनाते हुए शिक्षक प्रभात रूसिया, रावेंद्र बसेडिया, पटवारी प्रहलाद ठाकुर, शिक्षक हल्केवीर पटैल, ब्रजेश चौकसे , पटवारी रावेंद्र राजपूत, शिक्षक सरदार राजपूत, प्रहलाद झारिया , पटवारी संतोष धुर्वे की ड्यूटी लगाई गई है।