15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
Uncategorized

गाडरवारा,शिक्षको ने पौधारोपण कर लगाए पौधे,आदर्श हरियाली अभियान के तत्वाधान में हुआ आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस साईखेड़ा की शासकीय प्राथमिक शाला ख़िरकाटोला में शिक्षको ने आदर्श हरियाली अभियान के तत्वाधान में शाला परिसर में 20 विभिन्न पौधों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ शिक्षको ने पौधों का पूजन किया। इस अवसर पर बीआरसी गिरीश पटैल ने कहा की पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाया जा सकता है। पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम को उत्कृष्ट साईंखेड़ा प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया , अजयशंकर तिवारी, सुषमा तिवारी सहित अन्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक प्रफुल्ल दीक्षित ने किया एवं आभार प्रदर्शन शाला प्रभारी रामस्वरूप बसेडिया ने किया। शाम को अगले चरण में शिक्षा चेतना टीम के हल्केवीर पटैल, भानु राजपूत एवं पुहुप सिंह पटैल ने भी पौधे लगाए। इस अवसर पर जनशिक्षक प्रशांत राय, मधुसूदन पटेल, राजेन्द्र दुबे,मनोज राजपूत, सतीश कौरव सहित विद्यालय परिवार से रामस्वरूप शर्मा, प्रभा वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts