गाडरवारा। बीते बुधवार को स्थानीय शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन में व्याख्याता माधव सिंह रघुवंशी , उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती सरला गुप्ता एवं शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय (बीटीआई) में लेखापाल गनेश प्रसाद सराठे की शासकीय सेवा पूर्ण होने के उपरांत सेवानिवृति पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर उपहार देकर फूल माला पहनाते हुए विदाई बीईओ श्रीमती सुनीता पटैल, प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक,अनूप शर्मा, राजेश बरसैयां, जय मोहन शर्मा, के के वर्मा, व्ही के कौरव, एवं पार्षद संजय राजौरिया की उपस्थिति में दी गई। कार्यक्रमो में वक्ताओं ने सेवानिवृत हो रहे शिक्षको व लेखापाल द्वारा सेवाकाल में किए गये कार्यो को सराहा एवं उनके आगामी सुखद भविष्य की कामना की। दोनों कार्यक्रमो का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ एवं सेवानिवृत हो रहे शिक्षको व लेखापाल को अभिनंन्दन पत्र भी सौंपे गए। कार्यक्रम का संचालन बीटीआई में श्रीमती सुनीता शर्मा एवं कन्या नवीन विद्या भवन में राजेश गुप्ता ने किया।उक्त कार्यक्रमो में प्रमुख रूप से मलखान मेहरा,विनय शंकर शर्मा, के के राजोरिया , मनमोहन शर्मा, अर्पणा ब्राउन, अनुज जैन, संजय सोनी, सतीश नाईक, चंद्रकांत साहू, इंद्रजीत ताराम,व्ही पी कौरव,,मो अप्सार खान, बनवारी लाल नागवंशी, मधुसूदन पटैल, उत्तम वर्मा, अमित पटैल, राजेन्द्र पटैल, किरण अग्रवाल , बबीता राजपूत, सुखराम रैकवार, हरिओम जाटव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।