गाडरवारा। कोरोना संक्रमण के दौर में बचाव हेतु वेक्सीन न लगवाने वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामवासियों की जानकारी एकत्रित करने हेतु क्षेत्र के शासकीय शिक्षक ग्रामो में घर घर जाकर सर्वे कर रहे है। विदित हो की जिला कलेक्टर द्वारा 18 मई की बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए आदेश के बाद से ही शिक्षको ने सर्वे शुरू कर दिया था। सर्वे के दौरान शिक्षक एवं शिक्षिकाएं घर घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो से वेक्सीन लगी या नही की जानकारी एकत्रित कर रहे है एवं वेक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित भी कर रहे है। सर्वे के दौरान एक महत्वपूर्ण बात ये निकल कर सामने आई है की ग्रामीण क्षेत्रो में वेक्सीन लगवाने वाले लोगो की संख्या अपेक्षाकृत काफी कम है एवं कही कही ग्रामीण शिक्षको को जानकारी देने से भी बच रहे है।ग्राम सांगई में सर्वे करते हुए माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने ग्रामीणों को बताया की कोरोना से बचाव हेतु मास्क एवं वेक्सीन लगवाना अत्यंत जरूरी है किसी भी प्रकार की अफवाहों में न आते हुए आप सभी वेक्सीन लगवाएँ एवं अपने परिचितों से भी वेक्सीन लगवाने हेतु कहें। उल्लेखनीय है की सर्वे के उपरांत शिक्षको को सर्वे के प्रपत्र अपने अपने संकूलो एवं जनशिक्षकों के पास जमा करना है फिर ब्लॉक से समस्त आंकड़े जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजे जाएंगे
previous post