31.7 C
Bhopal
October 7, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

गाडरवारा,शैक्षिक संवाद कार्यक्रम जारी

गाडरवारा। जनपद शिक्षा केन्द्र कार्यालय साईंखेड़ा से विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं हेतु मार्च माह के जनशिक्षा केन्द्रवार ऑनलाइन शैक्षिक संवाद कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है। तत्सबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से जनशिक्षा केंद्र उत्कृष्ट साईंखेड़ा एवं 3 बजे से पलोहा बड़ा , 13 मार्च को दोपहर 12 बजे से जनशिक्षा केंद्र बम्होरी कलां एवं 3 बजे से आमगांव छोटा, 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से जनशिक्षा केंद्र आर्दश गाडरवारा एवं 3 बजे से कन्या नवीन गाडरवारा एवं 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से जनशिक्षा केंद्र बनवारी में शैक्षिक संवाद होगा। शैक्षिक संवाद कार्यक्रमो में बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, मनीराम मेहरा, एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत, डीआरजी प्रसन्न खत्री सहित जनशिक्षक गण विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन देंगे । समस्त शिक्षको से निधारित समय सारिणी अनुसार ऑनलाइन शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में उपस्तिथि की अपील की गई है।

Aditi News

Related posts