श्रीमती संगीता सोनी अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज की प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुई
गाडरवारा। अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सोनी मारुति एवं कार्यकारी अध्यक्ष ओमकारेश्वर गुरव नागपुर प्रवीण सोनी दिल्ली महासचिव श्रीमनसुखलाल सोनी नागपुर एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती गीतासोनी सयोजिका की सर्वसम्मति से स्वर्णकार समाज गाडरवारा की महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष एवं जिला संयोजक श्रीमती संगीता सोनी राजेशसराफ गाडरवारा को अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज मध्य प्रदेश की प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। स्वर्णकार समाज गाडरवारा को प्रांतीय स्तर पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है, इस अवसर पर स्वर्णकार समाज गाडरवारा के अध्यक्ष रवि सोनीपूर्व जिला अध्यक्ष विजय सोनी जिला महासचिव विनोद सोनी पूर्व अध्यक्ष सतीश सोनी नारायण सोनी सतीश सोनी धीरेंद्र सोनी परसोत्तम सोनी रूचिर रविशु सोंनी अध्यक्ष नवयुवक स्वर्णकार समाज गाडरवारा एवं महिला अध्यक्ष श्रीमती किरण सोनी शीतल सोनी एकता गीता रिंकी मृदुला सोनी सहित सभी बंधुओं ने बधाई प्रेषित की।