गाडरवारा। शुक्रवार को माँ नर्मदा जयंती से समीपी ग्राम कोठिया के पुण्य सलिला मां नर्मदा तट पर ब्रम्हदेव आश्रम वामन गुफा पंचवटी धाम के संत श्री 108 श्री जगदेव दास जी की सत्प्रेरणा से 23 वां 27 कुंडीय श्री राम मानस यज्ञ प्रारंभ हो गया है। 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले यज्ञ के प्रारंभ अवसर पर आश्रम से नर्मदा तट तक कलश यात्रा ढोल बाजे के साथ निकाली गई जिसके उपरांत मां नर्मदा का पूजन एवं बड़ी संख्या में दीपदान किया गया। विदित हो की यज्ञ में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हवन पूजन, शाम 6 बजे यज्ञ आरती एवं दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक प्रवचन कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन वृंदावन की साध्वी मुरलीका रामायणी एवं 21 फरवरी से 25 फरवरी तक सागर की साध्वी दीपेश्वरी रामायणी को प्रवचनों हेतु आमंत्रित किया गया है। यज्ञ के अंतिम दिन 27 फरवरी को पूर्णाहुति, कन्याभोज व भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा। समस्त क्षेत्रीय श्रद्धालुओं से यज्ञ में उपस्तिथि होकर पुण्य लाभ लेने की अपील यज्ञ समिति द्वारा की गई है।
previous post