गाडरवारा। गत दिवस शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला गाडरवारा के प्रभारी प्राचार्य के के वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी जे एस विल्सन के निर्देशानुसार संकुल की अधीनस्थ शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम चिरहकलां के शासकीय हाईस्कूल एवं एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला , ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला , ग्राम बरेली (कठौतिया) की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला एवं ग्राम भूतखेड़ा की शासकीय प्राथमिक शाला में निरीक्षण के दौरान शाला परिसर की समुचित साफ सफाई, कोविड प्रोटोकाल का पालन, एनएएस 2021 की तैयारी, समय पर शालाओं का संचालन एवं पूरे समय शिक्षको की उपस्थिति के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डी एस धानक, महेश अधरुज, यशपाल राजपूत,खीर सागर मेहरा, कैलाश वर्मा, राहुल कोरी,मधुसूदन पटैल ,दशरथ जाटव, विवेक नाईक देवेंद्र ठाकुर, देवेंद्र कौरव श्रीमती रूपी जैन, आरिका सिजारिया, लता कहार, किरणलता ठाकुर, शकुन अधरुज, दयावती गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।