ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा,संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन प्रारंभ

गाडरवारा । गाडरवारा तहसील अंतर्गत ग्राम छीतापार में बीते शुक्रवार से संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण एवं साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। पहले दिन ग्राम में ढोल बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा के उपरांत ग्राम के गांधी चौक बाजार मुहल्ला में मंदाकिनी श्रीधाम वृंदावन से पधारीं कथावाचक सुश्री किरण देवी मानस ने संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण को सुनाते हुए कहा की संसार मे ईश्वर की भक्ति से ही बुराइयों से बचा जा सकता है। जो व्यक्ति पूर्ण मनोयोग से प्रतिदिन ईश्वर की साधना करते है वह निश्चित ही जीवन मे सफल होते है। उन्होंने जीवन मे सुसंगति का महत्त्व बताते हुए कहा कि अच्छी संगति हमे सदमार्ग की ओर ले जाती है एवं बुरी संगति हमे विनाश की ओर ले जाती है। इसीलिये व्यक्ति को जीवन मे सदैव अच्छे लोगो की संगत में रहना चाहिए एवं लोभ, क्रोध , लालच का त्याग कर समाज व राष्ट्र हित मे कार्य करना चाहिए। उल्लेखनीय है की 19 मार्च से शुरू हुए संगीतमय श्रीमद महापुराण व ज्ञान यज्ञ का समापन 26 मार्च को भंडारे के साथ होगा एवं इसी दिन रात्रि के समय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा ।प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक सुश्री किरण देवी मानस के प्रवचन हो रहे हैं। आयोजन समिति से जुड़े ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय श्रद्धालुओ से उपस्तिथि की अपील की है।

Aditi News

Related posts