गाडरवारा। संविदा स्वास्थ्य कमर्चारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश व क्षेत्र के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल बीती रात सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से मिले आश्वासन के बाद खत्म हो गई । शुक्रवार से ही समस्त स्वास्थ्य कर्मी काम पर वापिस लौट आये। उल्लेखनीय है की संविदा स्वास्थ कर्मिंयो के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्थाये बिगड़ गई थी , टीकाकरण कार्यक्रम भी बुरी तरह प्रभावित हो गए थे । अब सभी के हड़ताल से लौटने पर बिगड़ी स्वास्घ्य व्यवस्थाएं पटरी पर आने लगी है। हड़ताल से लौटे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया की हम लोग हमारे प्रदेश संघ को स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा 15 जून तक मांगे माने जाने के आश्वासन के बाद ही हड़ताल से काम पर लोटे है। अनिश्चित हड़ताल से हड़ताल से काम पर लौटने वालो में साईंखेड़ा ब्लॉक अतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से स्टाफ नर्स किरण कोरी, अरुणा बर्वे, दुर्गा पंचतिलक, छवि बघेल,पुष्पांजलि कुशवाहा, प्रीति डेहरिया, एएनएम सीमा मेहरा, प्रतिभा साहु, सरोज प्रजापति, वर्षा पवार, नीमा मेहरा, नीतू शर्मा, दीप्ति पंथी, डीईओ गिरीश मेहरा, ज्योति आरसे, फार्मिस्ट मनीष यादव, एसएसटी प्रीति सिओते आदि शामिल है।
previous post