गाडरवारा। अजाक्स तहसील इकाई गाडरवारा के तत्वाधान में ब्रज धाम मैरिज हाल गाडरवारा में संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें (अजाक्स )अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी अधिकारी संघ गाडरवारा के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी.एल चौधरी, दुलीचंद कोरी,टी.आर.कोरी, मलखान सिंह मेहरा,प्रेम कुमार कोरी, बलदेव सिंह खंगार, राम लाल चौधरी,बंशीलाल अहिरवार दामोदर प्रसाद जाटव, बबलू अहिरवार ,हरभजन राठौर,मानक लाल मनु लालजी कापड़िया,सन्तोष अहिरवार,देवेंद्र पगारे आदि के साथ सन्गठन के पदाधिकारी सदस्य सहयोगी उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों ने भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया एवं सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार रखे,ब्रजधाम मैरिज हाल व्यवस्था समिति की सहभागिता रही साथ ही सभी को संविधान के मूल अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराया,साथ ही अजाक्स सदस्यता पर भी सभी ने विचार विमर्श किया और अपने आसपास के जानकार कर्मचारी बन्धुओ से सदस्यता का आग्रह किया । तहसील प्रभारी बंशीलाल अहिरवार ने सभी सहयोगियों और उपस्थितों का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी से सदैव सहयोग का अनुरोध भी किया ।