गाडरवारा। सकल दिगम्बर समाज ने अपने आराध्य संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 76वा” अवतरण दिवस” शरद पूर्णिमा पर बड़े धूमधाम एवं अनूठे तरह से मनाया l प्रातकाल कटंगी से पधारे पंडित सौरभ शास्त्री के द्वारा श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा एवं आचार्य छत्तीसी विधान संपन्न कराया जिसमें पात्र के रूप में जिनेश जैन अनुज जैन एवं श्री अनुज जैन इलैक्टिकल व निमित्त कांत जैन सम्मिलित हुए| विधान के पश्चात शासकीय चिकित्सालय में खिचड़ी प्रसादी का वितरण मरीजों एवं उनके परिजनों को किया गया रात्रि में आचार्य श्री की फोटो का अनावरण जैन समाज के अध्यक्ष श्री जिनेश जैन हीरा ज्वेलर्स वालों ने किया आचार्य श्री के समक्ष दीप प्रज्वलन श्रीमती मीता कुलदीप जैन एवं श्रीमती किरण नायक श्रीमती ज्योति जैन ,श्रीमती स्मृति, श्रीमती राशि जैन श्रीमती स्मृतिदीपेश जैन ने किया |तत्पश्चात नगर में प्रथम बार आचार्य श्री के जीवन पर आधारित संगीतमय नृत्य नाटिका कुमारी रिनी जैन के निर्देशन में 50 से अधिक महिलाओं व बच्चों ने प्रस्तुत की जिसमें आचार्य श्री के जन्म से लेकर संत बनने तक का सफर किन हालातों से गुजरा उसका जैन बालिका मंडल व महिला मंडल की प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुए सबका मन मोह लिया कार्यक्रम में प्रसादी के रूप में केसर युक्त दूध का वितरण किया गया |कार्यक्रम में मंच संचालन अमन जैन व रिनी जैन ने किया | जैन समाज के सचिव राजेश जैन “शिक्षक “ने सभी प्रतिभागियों व जैन समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस कार्यक्रम की सफलता के पीछे अध्यक्ष श्री जिनेश जैन का मार्गदर्शन एवं संजीव जैन मेडिकल आलोक जैन कल्पतरु अज्जू काका व नरेंद्र जैन बारदाना की भरसक भरसक मेहनत का नतीजा था की यह एक बहुत बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ उन्होंने सकल जैन एकता महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती नीता कुलदीप जैन उपाध्यक्ष श्रीमती किरण नायक सचिव श्रीमती स्मृति जैन एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने अपना बहुमूल्य समय देते हुए एक यादगार कार्यक्रम नगर मे संपन्न कराया |
