गाडरवारा। बीते मंगलवार को सत्य साईं सेवा समिति के सदस्यों ने “नर सेवा ही नारायण सेवा है” की पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए चीचली विकासखण्ड अतर्गत वनांचल ग्राम पीपला एवं बेरवन पहुँचकर 65 आदिवासी परिवारो को अमृत कलश पेकिटों में खाद्य सामग्री प्रदान की। उल्लेखनीय है की सत्य साईं सेवा समिति वनांचल क्षेत्रो में मानव सेवा से जुड़े चिकित्सा केम्प एवं खाद्य सामग्री वितरण जैसे पुनीत कार्य हमेशा करती रहती है।।
previous post