गाडरवारा। क्षेत्र के समीपी नर्मदा तट कोठिया घाट में 25 वे 27 कुंडीय श्रीराम मानस यज्ञ का आयोजन सतत रूप से जारी है। गत दिवस प्रवचन में बाल विदुषी दीपेश्वरी तिवारी ने श्री रामचरितमानस की कथा के द्वितीय दिन में कहा कि सत्संग से व्यक्ति सुधार जाता है। उन्होंने सती चरित्र की पावन कथा को श्रवण पान कराया एवं सत्संग की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा की सत्संग से जीवन मे सुधार आता हैं । सत्संग जीवन में सबसे ज्यादा जरुरी है। जब संत दर्शन होते हैं तब भगवंत के दर्शन मिलते हैं । विदित हो की यज्ञ में प्रतिदिन सुबह हवन ,पूजन, शाम को आरती एवं दोपहर को प्रवचन होते है। प्रतिदिन अनेक क्षेत्रीय श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुँचकर धर्म लाभ ले रहे है।
