गाडरवारा। स्थानीय प्रशासन द्वारा दुर्गा पंडालों की सजावट लाइट निकलवाने के विरोध में आज नगर की समस्त दुर्गा समितियों द्वारा तहसील कार्यालय पहुँचकर विरोध दर्ज करवाया गया। समितियों की माँग थी कि उन्हें सुरक्षा के साथ साज सज्जा करने दिया जाते एवं लाइट को लगाने दिया जाए। प्रशासन से उचित आश्वासन न मिलने के बाद नगर की समस्त समितियों द्वारा विरोध दर्ज करते हुए निर्णय लिया गया कि आज शनिवार को विरोध स्वरूप समस्त दुर्गा पंडालों में सिर्फ़ एक दीपक जलाया जाएगा और साज सज्जा की सभी लाइट पूरी तरह से बंद रखी जाएँगी।समिति सदस्यों का कहना था कि वे सालों से उल्लास पूर्वक एवं सुरक्षा के साथ इस पर्व को मनाए आ रहे हैं किंतु पूरे प्रदेश में ऐसा कोई आदेश नहीं है कि दुर्गा पंडालों की लाइट अलग की जाए। उनका कहना था कि इस निर्णय से आमजन की आस्था को भी ठेस पहुँची है।प्रशासन के इस निर्णय का उनके द्वारा विरोध किया जा रहा है और इसी तारतम्य में उनके द्वारा आज सभी लाइट बंद कर सिर्फ़ एक दीपक ही जलाया जाएगा।समितियों ने जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों से इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की अपेक्षा की है। समाधान न निकलने पर समितियों द्वारा विरोध जारी रहेगा। वहीं नगर निरीक्षक राजपाल बघेल का कहना था कि सिर्फ़ उन स्थानों पर लाइट अलग करने का कहा गया है जहां पर यातायात एवं पार्किंग की समस्या उत्पन्न होती है। अन्य किसी भी स्थान के लिए लाइट अलग करने को नहीं कहा गया है । जबकि कुछ स्थानों से लाइट अलग करवाने की जानकारी प्राप्त हुई है।