गाडरवारा।स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में विध्या भारती शिक्षा योजना के संस्थापक श्रृंखला के एक तपस्वी रोशनलाल सक्सेना की पूण्य तिथि पर एक स्मरण आयोजन किया गया । जिसमें प्राचार्य दिनेश शर्मा ने सक्सेना जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर पर प्रकाश डाला ।उल्लेखनीय है कि सक्सेना जी ने सन १९६० के दशक से महाकौशल प्रांत में शिशु मंदिरो की स्थापना में कठिन तपस्यचार्या सदा स्मरणीय रहेगी ।इस अवसर पर संस्था की आचार्या श्रीमती संध्या कोरव को संस्था की ओर से प्राचार्य ने सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर भैय्या बहिनो के अलावा अभिभावकों, समिति सदस्यों, आचार्य परिवार की उपस्थिति रही।
previous post