ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा,सांगई में मनाई बसंत पंचमी

गाडरवारा। मंगलवार को समीपी ग्राम सांगई अंतर्गत एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला की मुहल्ला कक्षा में बसंत पंचमी मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल एवं निःशुल्क शिक्षा देने वाले बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे सहित छात्र छात्राओं ने विद्या की देवी माँ सरस्वती जी के चित्र पर तिलक लगाकर पुष्प अर्पित करते हुए प्रसाद चढ़ाया। तदोपरांत छात्र शिवम केवट ने सरस्वती वंदना का गायन किया। कार्यक्रम में छात्र बसंत केवट का जन्मदिन मनाया गया एवं माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल एवं श्यामस्वरूप खरे ने छात्र छात्राओं को बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं देते हुए उनसे माँ सरस्वती का ध्यान लगाकर बेहतर पढ़ाई करने की बात कही। मुहल्ला कक्षा में प्रमुख रूप से नेहा केवट, देवकी केवट, पूजा केवट,मुस्कान केवट,सतीश केवट, रिंकी केवट, नीलम केवट, नैना केवट, मुनमुन केवट,गुड़िया केवट, दीपक केवट सहित अन्य उपस्थित रहे

Aditi News

Related posts