गाडरवारा। बीते रविवार को समीपी ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में संस्था के प्रधानपाठक डी एस धानक ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर संस्था में निशुल्क सेवा देने वाले बुजर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे एवं शिक्षको राजेश कौरव, मधुसूदन पटैल, दशरथ जाटव, विवेक नाईक , सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, श्रीमती लता कहार, किरणलता ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।