गाडरवारा। बीते मंगलवार को ग्राम सांगई में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयुष मैडिकल अधिकारी डॉ नीरज गुप्ता द्वारा एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के प्राथमिक स्तर एवं आंगनबाड़ी के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाएं प्रदान की गई।इस अवसर पर डॉक्टर गुप्ता द्वारा बच्चों को साफ सफाई एवं कोरोना गाइडलाइन के पालन सबंधी निर्देश दिए गए। इस मौके पर स्कूल और आंगनवाड़ी के शिक्षक उपस्थित रहे।