गाडरवारा। कुछ दिन पूर्व साईंखेड़ा विद्युत विभाग के ओ आई सी पर हुये हमले और मारपीट में पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही किये जाने को लेकर नरसिंहपुर जिले के विद्युत कर्मचारी आज सुबह से साईंखेड़ा में पुलिस थाने के सामने धरना देकर बैठे हुये वे मांग कर रहे हैं की आरोपी की गिरफ्तारी की जाये।
इस बीच क्षेत्र में कई जगह की बिजली सप्लाई बन्द है और कई गांव के गाँव इससे परेशान हैं।इस सम्बंध में बिजली विभाग के डी ई का कहना है की जिन जगहों की बिजली बंद है वहाँ फाल्ट हो गया होगा और चूंकि कर्मचारी काम पर नही है इसलिये बिजली बंद की समस्या है।
previous post