गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय बीटीआई स्कूल में विकासखण्ड साईंखेड़ा स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत विकासखण्ड प्रबन्धन ईकाई की बैठक बीईओ प्रतापनारायण , बीआरसी चंदन शर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, मनीराम मेहरा सहित जनशिक्षको की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण की जनशिक्षा केन्द्रवार समीक्षा की गई एवं एम शिक्षा मित्र पर शेष रहे स्कुलो की जल्द फीडिंग कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिन स्कुलो के समग्र बैंक खाते नही खुले है उन्हें भी जल्द खोलने के निर्देश दिये गए। बैठक में दीक्षा एप्प पर प्रशिक्षणों से शेष रहे शिक्षको के जल्द प्रशिक्षण पूर्ण करवाने पर जोर दिया गया एवं राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा की तैयारी , साप्ताहिक टेस्ट एवं लर्निंग आउट कम्स की मैपिंग सबंधी कार्य की जनशिक्षा केंद्र स्तर पर समीक्षा करने एवं स्कुलो की सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए । बैठक में दिव्यांग बच्चों की जानकारी जल्द बीआरसी कार्यालय मे जमा करने एवं हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम की समीक्षा के निर्देश दिए गए । बैठक में प्रमुख रूप से जनशिक्षक नेपाल झारिया, प्रदीप मालवीय, सुरेन्द्र राजपूत, बनवारीलाल नागवंशी, मो अपसार खान, रामकृष्ण अहिरवार, प्रमोद पठारिया के अलावा लेखापाल दीपक आरसे एवं एमआईएस प्रभारी वेदप्रकाश राजपूत उपस्थित रहे।