साक्षरता दिवस पर निकली छात्र छात्राओं की रैलियां
गाडरवारा। गत दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर क्षेत्र के स्कूलों में छात्र छात्राओं ने रेलियाँ निकालकर साक्षरता का संदेश दिया। क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों की शालाओ में रैली के जरिये छात्र छात्राओं ने खूब पढ़ो–खूब बढ़ो सहित अनेक साक्षरता का संदेश देने संबंधी नारे लगाए। रैली के पूर्व स्कूलों में साक्षरता के महत्त्व पर नारे लेखन , परिचर्चा संबंधी आयोजन भी हुए। साक्षरता दिवस के आयोजनो की श्रृंखला में 9 सितंबर को स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलो में किया जायगा इसके अलावा 10 सितंबर को असाक्षरों का चिन्हांकन किया जाएगा। साक्षरता रैलियो में स्कूलो के शिक्षको एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।