गाडरवारा। रंगपंचमी के पूर्व अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में शामिल हुए शिक्षको को 7 वे वेतनमान के एरियर की पहली किश्त का भुगतान साईंखेड़ा विकासखण्ड में हो चुका है। भोपाल स्तर से स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत द्वारा लगातार सभी संभागों के संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा दिये गए कड़े निर्देशो चलते जिले के सभी विकासखंडों सहित साईंखेड़ा विकासखण्ड में भी सातवे वेतनमान की पहली किश्त शिक्षकों के खातों मे आ गई। उल्लेखनीय है की साईंखेड़ा विकासखण्ड में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी के चतुर्वेदी सहित लिपिक विजय विश्वकर्मा, किरण अग्रवाल एवं अमित पटैल द्वारा लगातार किये गए देर रात तक सतत कार्य की वजह से जिले मे सबसे पहले साईंखेड़ा ब्लॉक से ही एरियर के बिल कोषालय में जमा किये गए जिसके कारण शिक्षको की एरियर राशि जल्द खातों में आ गई और उन्हें होली का शानदार तोहफा मिला। माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने किश्त मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की 1 जुलाई 2018 से अध्यापक संवर्ग को शासन के आदेशानुसार राज्य शिक्षा सेवा में शामिल करते हुए उनकी नियुक्ति प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षको के पदों पर की गई थी । स्कूल शिक्षा विभाग के निर्दशानुसार सातवें वेतनमान के एरियर की राशि 5 किस्तों में देने का प्रावधान किया गया है। उक्त प्रावधान के चलते पहली किश्त मिल गई है। पहली किश्त का भुगतान होने पर नगेंद्र त्रिपाठी, मलखान मेहरा, विजेंद्र कौरव, सतीश नाइक, विनय शंकर शर्मा, चन्द्र कांत विश्वकर्मा, बेनिशंकर पटैल, आनंद चौकसे, मनमोहन शर्मा,योगेंद्र झारिया, मनीष शंकर तिवारी, प्रसन्न दुबे, कैलाश पटैल , महेश वैष्णव, लक्ष्मीकांत कौरव, सुरेन्द्र पटेल, भानु राजपूत, पुहुप पटैल,प्रभात रूसिया, सुरेश चौहान , विवेक नाईक, लालजी कपाड़िया, राघवेंद्र चौधरी, मुकेश पटैल, विक्रम शर्मा, श्रीमती मंजुला शर्मा,संगीता मेहरा, प्रतिभा मौर्य, संयोगिता कौरव, अर्पणा ब्राउन सहित अनेक शिक्षको ने खुशी जाहिर करते हुए साईंखेड़ा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी , उनकी लिपिकीय टीम एवं समस्त संकुल प्राचार्यो व लिपिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।