गाडरवारा।जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 864 वें सप्ताह का पौधारोपण पिपरिया रोड स्थित सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम के पास हाईवे सिटी कॉलोनी में सुरेंद्र पटैल के मकान के पास संपन्न हुआ। जिसमें श्रीमती नम्रता वसा, अनिल मेहरा, चिरंजीव देवेश वसा चिरंजीव सिद्धांत जैन,कुमारी अंजनि मेहरा, चिरंजीव अभिक साहू, कुमारी योगिता पटैल, चिरंजीव अपूर्व पाराशर , विकास आरसे, चिरंजीव ओम कौरव, चिरंजीव आदित्य राजौरिया, सुरेंद्र पटैल, श्रीमती वृंदा लड्ढा, कुमारी नताशा सराठे के जन्म दिवस के अवसर पर पौधा रोपित हुआ ।पतंजलि ग्रुप के सीईओ आचार्य बालकृष्ण जी के जन्म दिवस के पहले उनके अनुयायियों द्वारा गिलोय का वितरण किया जा रहा है जिससे अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें ।
जन्मदिवस पर पौधा रोपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर कदम साथियों मे अजय खत्री ,सुरे्न्द्र पटैल, स्वाति कुरचानिया, जय मोहन शर्मा, संदीप स्थापक ,राजेंद्र गुप्ता, शिवकुमार तिवारी, कृष्णकांत दुबे, मनोज द्विवेदी के अलावा हाईवे सिटी कॉलोनी में रहने वाले भाइयों बहनों और बच्चों की उपस्थिति विशेष रही जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।