गाडरवारा।मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी एवं भारत सरकार मान्यता प्राप्त आईएसओ प्रमाणित मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा शहर के युवा समाजसेवी आशीष राय को सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। कोरोना गाइडलाइन के परिपालन के चलते डाक द्वारा डॉक्टरेट उपाधि सम्मान पत्र, डॉक्टरेट मोमेंटो, ट्राफी सहित प्रतीकत्मक गोल्ड मेडल प्रेषित किया गया। साथ ही सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बेस्ट अचीवर्स अवार्ड का सम्मान पत्र भी प्रदान करते हुए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज किया गया है। युवा आशीष द्वारा समाजसेवा में विगत 13 वर्षो से कार्य करते आ हुए सेवा के नये मापदंडों को प्रतिस्थापित करते हुये समाज में महत्वपूर्ण योगदान के साथ साथ ब्लड डोनेशन केम्प,स्वच्छता अभियान,मूक प्राणियों सेवा,निशुल्क कोचिंग सेंटर,स्वास्थ्य शिविर,खेल एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से लेकर अनेक सेवाभावी कार्यों मे उनकी सक्रियता अनुकरणीय है।शहर से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय पर विशेष सम्मान भी प्राप्त है।