गाडरवारा। 1 सितंबर को लोक शिक्षण संचालनालय से संचालक के के द्विवेदी द्वारा एक आदेश जारी कर राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार 2021 के नामों की घोषणा की गई जिनमे नरसिंहपुर जिले से शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा से अंग्रेजी विषय के उच्च माध्यमिक शिक्षक डॉक्टर सुशील शर्मा जी को चयनित किया गया। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार के रूप में श्री शर्मा को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान निधि के रूप में 25 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। श्री शर्मा का नाम राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु चयन किये जाने की खबर से सम्पूर्ण जिले के शिक्षक जगत में हर्ष का माहौल व्याप्त है। उल्लेखनीय है की श्री शर्मा साहित्यकार भी है आप कई मंचो पर सम्मानित भी हो चुके है। श्री शर्मा के सम्मानित होने की खबर सुनकर उनके शुभचिमताको ने बधाई दी है