सूजल मित्तल सम्मानित
गाडरवारा। गत दिवस नगर के समाजसेवी एवं माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मुकेश बसेडिया द्वारा नर्मदा कालोनी में आयोजित मेधावी छात्र छात्रा सम्मान कार्यक्रम में बीआरसी गिरीश पटैल, बीएसी संदीप स्थापक, मधुसूदन पटैल, सतीश नाईक, सिराज अहमद सिद्दिकी एवं सुरेंद्र पटैल ने नगर के मेधावी छात्र सूजल मित्तल को सम्मानित किया । विदित हो कि सूजल मित्तल वर्तमान में स्थानीय महाराणा प्रताप कालेज में बीकॉम के छात्र है । उनको सम्मानित किए जाने पर इष्टमित्रों एवं शुभ चिंतकों ने बधाइयां दी है।