गाडरवारा। शनिवार को साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखण्ड की शालाओं में बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने विद्या की देवी माँ सरस्वती जी की जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजन एवं हवन किया। इस मौके पर कुछ स्कुलो में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रमो में शिक्षको एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

