स्कूलो में चीता जागरुकता अभियान के जरिये वन विभाग ने छात्रो को दी जानकारी
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय बीटीआई स्कूल एवं शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वन विभाग द्वारा चीता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत वन परिक्षेत्र गाडरवारा के परिक्षेत्र अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा छात्रों को चीता पर बने वीडियो फ़िल्म के जरिये चीता से जुड़ी जानकारी दी गई। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार एवं वन रक्षक अमन खरे द्वारा भारत मे चीता के इतिहास, उनके विलुप्त होने एवं सरकारों द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि देश मे चीता के अतिशिकार होने के कारण हमारा देश चीता विहीन हो गया था इसके उपरांत भारत सरकार के सतत प्रयासों के उपरांत करीब 70 साल बाद देश मे चीता की वापिसी हुई है। कार्यक्रम में श्री अहिरवार एवं श्री खरे ने परिचर्चा के दौरान छात्रो को उनके सवालों के जवाब भी दिये । बीटीआई स्कूल मे प्राचार्य जयमोहन शर्मा एवं आदर्श स्कूल में प्राचार्य के के वर्मा ने वन विभाग की टीम का चीता जागरूकता अभियान के स्कूल में आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस अभियान से छात्रो को वन्य प्राणी चीता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इस अवसर पर वन विभाग से कमलेश लहरिया, राजेन्द्र शर्मा, राधा उइके, अजीत नागवंशी, मनीष तिवारी,रानीलता राजगोंड , घनश्याम श्रीवास सहित बीटीआई स्कूल में विनय शंकर शर्मा,के के राजोरिया, मलखान मेहरा, मनमोहन शर्मा, अर्पणा ब्राउन, शिल्पी गुप्ता एवं आदर्श स्कूल से के के शर्मा, एन पी साहू, राजेश गुप्ता , सत्यप्रकाश ढिमोले, अर्चना नामदेव, सुलेखा पुरी , ज्योति शर्मा , जयप्रकाश मालवीय सहित संपूर्ण स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।