21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा,स्कूल खुलने से दिखी रौनक

गाडरवारा। अंततः डेढ़ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद राज्य शासन के आदेशानुसार प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक स्कूल कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए क्षेत्र में 1 सितंबर से खुल गए। स्कूल खुलने के पूर्व शाला प्रवंधन द्वारा व्यापक साफ सफाई की गई इसके अलावा कक्षाओ को सेनेटाइज किया गया। स्कूल खुलने पर 50 प्रतिशत छात्र छात्राओं की उपस्थिति उनके पालकों द्वारा दिये गए सहमति पत्र के आधार पर सुनिश्चित की गई। छात्र छात्राओं को स्कूल में मास्क पहनकर आने के निर्देश विद्यालय के शिक्षको द्वारा दिये गए । कक्षाओं में छात्र छात्राओं के हाथ सेनेटाइज करते हुए उन्हें पर्याप्त अंतर से बिठाया गया। लम्बे अंतराल के बाद स्कूल खुलने से छात्र छात्राओं में प्रसन्नता देखी गई। सांगई की छात्रा पूजा केवट ने बताया की स्कूल खुलने से अब पढ़ाई शुरू होगी । उल्लेखनीय है की स्कूल भले ही खुल गए हों लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार नियत कक्षाओं के अतिरिक्त ऑनलाइन कक्षाएँ पूर्ववत संचालित रहेंगी इसके अलावा दूरदर्शन एवं व्हाट्सअप्प पर शेक्षणिक सामग्री का प्रसारण पूर्ववत जारी रहेगा।

Aditi News

Related posts