गाडरवारा। बीते रविवार को वनाचंल ग्राम गोटिटोरिया में एनटीपीसी के सौजन्य से शासकीय प्राथमिक शाला तलैया के 18 बच्चों को स्कूल बैग व पानी की बॉटल जिला कलेक्टर वेदप्रकाश , वनमण्डल अधिकारी एम एस उइके, एनटीपीसी महाप्रबंधक प्रदीप्त कुमार मिश्रा, एसडीओ वनविभाग प्रमोद चोपड़े, एसीएफ मयंक राज द्वारा प्रदान की गई । इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक राधेश्याम कौरव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की वनांचल ग्राम गोटीटोरिया में जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने रस्सी केंद्र का निरीक्षण करते हुए वृक्षारोपण भी किया था एवं ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनते हुए मास्क प्रदान किये और कठिन परिस्तिथियो में अच्छा कार्य करने वाले वनाचंल ग्राम के शिक्षको की प्रशंसा भी की।