22.7 C
Bhopal
January 24, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम पर्यटन स्थल लुक्का महादेव में की गई साफ सफाई

गाडरवारा।  चीचली क्षेत्र से लगा वनांचल पर्वत जहां पर दुर्गम पहाड़ियों के बीच पर्यटन स्थल लुक्का महादेव पहुंच कर जन अभियान की टीम ने सफाई अभियान के अंतर्गत स्थल की साफ सफाई की कार्यालय जिला पंचायत नरसिंहपुर के आदेशानुसार “स्वच्छता सबका व्यवसाय” थीम , “स्वच्छता ही सेवा ” (SHS) कार्यक्रम अंतर्गत जिले में स्थित पर्यटन स्थलों/स्मारको पर “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विकासखंड चीचली में स्थित स्थल लुक्का महादेव पर्यटन स्थल पर जन अभियान परिषद चीचली की प्रस्फुटन समिति व वॉलेंटियर द्वारा दिनांक- 22/09/2021 को ग्राम पंचायत पटकुही से 15 km की पद यात्रा कर दुर्गम पहाड़ी व नदी-नालों को पार कर चार घंटे की पद यात्रा कर लुक्का महादेव मंदिर स्थल पर पहुँच कर श्रमदान कर स्वच्छता का कार्य किया , इस अवसर पर वॉलेंटियर – संजय पाठक, रामेश्वरम वर्मा, लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, रामेश्वरम मेहरा,रामकृष्ण राजपूत , कमलेश मेहरा ,कपिल पिपरोनिया,सत्यनारायण मेहरा,प्रदीप कौरव,मंजू गोड़ टीम उपस्थित रही ।  विकासखंड समन्वयक चीचली स्मिता दांडे ,जिला नरसिंहपुर।

Aditi News

Related posts