गाडरवारा।शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणामों में भारी उछाल/उत्कृष्ट परिणाम के चलते दिनांक 29 नबंवर 2021 से 06 दिसंबर 2021 तक धन्यवाद मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । जिसके तहत् मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए.पी.सिंह गहरवार, नोडल अधिकारी योगेश अनेराव के मार्गदर्शन में आज 30 नबंवर 2021 को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत सफाई मित्रों, सहयोगी संस्थाओं, स्वच्छाग्रहिणयों एवं स्वःसहायता समूहों का सम्मान कार्यक्रम ब्रांड एम्बेसडर श्री दीपक जी दुबे एवं सांसद प्रतिनिधि संजय जी राजौरिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। नगर पालिका के सफाई मित्रों के साथ सहयोगी संस्थाओं से मुकेश बसेडिया, दिनेश गूर्जर, प्रियांक जैन एवं श्रीसत्य साई सेवा समीति एवं स्वःसहायता समूहों को सम्मानित किया गया। नगर पालिका परिवार से हिमांशु अतुलकर सहायक यंत्री, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी संजय श्रीवास , अमित कोष्टी, चन्द्रभान पटेल, महेन्द्र भार्गव, अजय मोनू वाल्मिक, पंकज पटैल, करण , हिमाशु राव जाधव एवं नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहेे।

previous post