गाडरवारा / स्वामी विवेकानंद जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई पतंजलि योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कर स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई चीचली विकासखंड के ग्राम ढाना में ग्रामीण क्षेत्र से आये योग शिक्षकों द्वारा योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर फूल अर्पण कर जिला योग प्रचारिका श्वेता सिंह,तहसील योग विस्तारक नीलेश लोधी, ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया आसपास के गाँव से आये योग शिक्षकों द्वारा कठिन अभ्यास के अलग अलग सामुहिक प्रतियोगिता आयोजित की गई शिक्षकों द्वारा शीर्षासन,, चक्रासन दंड बैठक, मयूरासन आसन किए गए शिविर के दौरान सभी योग शिक्षकों को प्रस्सति पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम के अंतिम चरण में पौधारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में योग शिक्षक नेतराज जी टिकरहा, कमलेश मेहरा राजेंद्र कौरव ,सुरेंद्र जी कौरव,ग्राम बाँसुरिया से रामेश्वर वर्मा,ग्राम लवासर से कमलेश मेहरा, सहित ग्रा्राम वासी उपस्थित रहे!