हर्षोल्लास के साथ निकाली गई शोभायात्रा
गाडरवारा ।स्थानीय वैष्णव सम्प्रदाय के वल्लभकुल पंथ के गुरु श्रीश्री गोकुलत्सवजी महाराज इंदौर के परम सानिध्य में चौरासी कोस बृजयात्रा के आयोजन में स्थानीय हवेली में विराजमान भगवान श्री गोवर्धननाधजी की विशाल शोभा यात्रा वाहनों पर हवेली से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शोभा यात्रा रेल्वे स्टेशन तक उत्साह और उमंग के साथ गई, जहाँ से भगवान श्री को काष्ठ की संदूक में रेशमी केशरिया वस्त्र से सुशोभित कर श्रीधाम एक्सप्रेस से बृजयात्रा के लिए मथुरा रवानगी हुई । शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह वैदिक परम्पराओं के साथ फुल माला, आरती, पुष्प वर्षा श्रध्दालु जनो ने की तो वही दुसरी ओर नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने अपने पार्षद साथियों के साथ भगवान श्री की पूजा-अर्चना करते हुए यात्रा में शामिल सभी वैष्णवजनो का करध्बद हो स्वागत किया ।यात्रा में आगे आगे डीजे और घोड़ों पर ध्वज पताका लिए युवक चल रहे थे और सभी वाहनों पर ध्वज लगे हुए थे ।चीचली तिग्गडा पर मालानी परिवार ने सभी का स्वागत पेय पदार्थ के साथ किया गया । यात्रा के पूर्ण पडाव स्टेशन पर महिलाओं ने सामुहिक रुप से भजनों के साथ गरवा नृत्य कर अपना उत्साह उल्लास प्रगट किया । पूरा कार्यक्रम भावविभोर आनंदित कर देने वाला रहा,पूरे समय हवेली के प्रधान अर्चक श्रीनाथ जी भट्ट मुखिया जी और गिरिराज जी साथ रहकर मार्गदर्शन करते रहें ।