28.1 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा।घर घर करवा चौथ पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया

गाडरवारा।भारतीय संस्कृति और जीवन पद्धति व संस्कारों में महिलाओं से जुड़े अनेक पावन त्योहार है ।त्योहारों की इसी श्रृंखला में गत दिवस घर घर करवा चौथ पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया ।उल्लेखनीय है कि इस दिन अपने अपने जीवन साथी पतिदेव के साथ जन्म जन्मांतर साथ रहने के साथ साथ परिवार की समृद्धि, खुशहाली, स्वस्थ रहे की प्रार्थना करते हुए सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा तथा चंद्रमा के दर्शन करने के उपरांत इस दिन भगवान शिव शंकर, मां पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चन्द्र देवता की परम्परागत पूजन अर्चना की ओर करवा चौथ महात्म्य की कथा आपस में सुनाई गई और चलनी के साथ पति दर्शन कर करवा से जल पिलाने की रस्म अदायगी कर उपवास क्रम को सम्पन्न करते हुए आपस में बधाईयाँ दी गई । नगर की एकमात्र मल्टी सोसाइटी में भी महिलाओं ने सामुहिक रुप से परम्पराओं के साथ करवा चौथ का व्रत रखते हुए त्योहार की औपचारिकताएं पूरी की ।आज बाजार में सर्वत्र भीड़भाड़, खरीद आदि क्रम देर शाम तक चलता रहा ।

Aditi News

Related posts