31.7 C
Bhopal
October 7, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

गाडरवारा। महिला दिवस पर किया सम्मान

गाडरवारा। बीते सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम सांगई एवं आमपुरा में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने अनूठी पहल करते हुए उनके द्वारा संचालित मुहल्ला कक्षाओं में नियमित आने वाले छात्र छात्राओ के घर जाकर उनकी माताओं का उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने ग्राम सांगई में किरण बाई केवट, नर्मदी केवट,पूनम केवट एवं आमपुरा में शांति केवट को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका राधा कहार एवं प्राथमिक शिक्षक लता कहार को भी उपहार देते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मधुसूदन पटैल ने बताया की मुहल्ला कक्षा में बच्चों को नियमित रूप से भेजने में कहीं न कहीं उनके अभिभावकों खासतौर पर माताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। महिला दिवस पर इसी वजह के कारण बच्चों की माताओं का सम्मान करके आत्मीय खुशी हो रही है। इस अवसर पर अनेक वर्षों से निःशुल्क संस्कृत पढ़ाने वाले बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे , छात्र शिवम केवट, सुनील केवट, गजेंद्र केवट, कु नेहा केवट एवं देवकी केवट उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts